उत्तरकाशी। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन होने वाले हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाता है। देररात्रि दो अलग-अलग स्थानों पर दो हादसे हो गये, हादसों में एक ही मौत जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। गंगोत्री राजमार्ग पर डबराणी के पास एक सेंट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें हर्ष मिश्रा की मौके पर मौत हुई है। जबकि रिसेस उर्फ अंशुल (29) वर्ष, रमेश सिंह (28) वर्ष, विशाल कुशवाहा (34) वर्ष निवासी सतेश्वर नगर औरैया यूपी गम्भीर घायल हुये हैं। एसडीआरएफ और पुलिस रातभर रेस्क्यू अभियान चलाकर चलाकर घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया है। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम रेस्क्यू समाप्त कर सकुशल कैम्प पहुंच गई थी। मनेरा के बाईपास डेम के सामने यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। वाहन में अनिल (23) वर्ष निवासी रुद्रप्रयाग व मयंक (32) निवासी मियावाला देहरादून घायल हुये हैं। पुलिस ने दोनों घायलों घटना स्थल से निलकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
Smita Chouhan
Editor