नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर जिले में एक बदमाश को पुलिस को चैलेंज करना भारी पड़ गया। 2017 के एक मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने जाल बिछाकर नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले की चर्चा चारों तरफ हो रही है। तनवीर राका नाम का बदमाश साल 2017 में सूजागंज बाजार की मस्जिद गली में बम विस्फोट का आरोपी है, उसने सोशल मीडिया पर बकायदा एक पोस्ट लिखकर पुलिस को चैलेंज किया कि मुझे पकड़कर दिखाओ। तनवीर आलम ने अपने पोस्ट में लिखा, भागलपुर एसपी को चैलेंज… राका को पकड़ कर दिखा… राका वापस आ रहा है, हिसाब किताब के लिए… आईविटनेस तनवीर राका। यह पोस्ट वायरल होते हुए भागलपुर की एसपी नताशा गुड़िया तक पहुंची। एसपी ने तुरंत इसकी लोकेशन निकालने के आदेश दिए तो पता चला कि नागपुर से यह पोस्ट किया गया है। इसके बाद नागपुर पुलिस से संपर्क किया गया और तनवीर के पोस्ट से जुड़ी जानकारी साझा की गई। भागलपुर से एक टीम नागपुर पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ कई इलाकों की दबिश दी गई। इसी दौरान राका का एक सबूत मिला। पुलिस को पता चला कि बदमाश मोमिनपुर इलाके में कपड़े बेचने और सिलने का काम करता है। इसके बाद मंगलवार (21 सितंबर) की रात पुलिस की टीम ने उसे पकड़ा। राका तनवीर के ऊपर 5 मामले दर्ज हैं, जिसमें बमबाजी से लेकर डकैती और पत्रकारों पर गोली चलाना तथा थानेदार को धमकी देना शामिल है। स्थानीय समाचार पत्रों के अनुसार तनवीर राका ने अपने पिता मोहम्मद मंजूर की हत्या का बदला लेने का ऐलान किया था। इसके बाद उसके ऊपर पत्रकारों से मारपीट व लूट का आरोप लगा था। शिकायत के अनुसार लूट का विरोध करने पर उसने पत्रकारों पर गोली चला दी थी, जिसमें तीन पत्रकारों की जान बाल-बाल बची थी।
Smita Chouhan
Editor