नैनीताल,
लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है इसी के साथ देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने जहाँ तमाम सरकारी विज्ञापन, होर्डिंग पोस्टर और बैनर हटा ने शुरू कर दिए है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी आचार संहिता के अनुपालन में जुट गई है। इसी कड़ी में अब नैनीताल पुलिस ने लोगों से उनके लाइसेंसी शस्त्र, और असलहे जमा करने की अपील की है। कोतवाली पुलिस ने जनता से कोतवाली में अपने शस्त्र और असलहे जमा करने के अपील की है। वही 2 दिनों में कोतवाली पुलिस ने 34 असलहे जमा करवा लिए है।
कोतवाली के एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में 302 असलहा लाइसेंस पंजीकृत है। दो दिनों में 34 लोग शस्त्र कोतवाली में जमा करा चुके है। उन्होंने शस्त्र स्वामियों से समय रहते कोतवाली में शस्त्र जमा कराने की अपील की है।