श्रीनगर ,
उत्तराखंड की पाँच लोकसभा सीटों में से एक पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए श्रीनगर विधानसभा पहुँचे। जहाँ उन्होंने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ देवलगढ़ में मां गौरा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की।
उन्होंने कहा कि, देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में देवी देवताओं का वास है। कदम-कदम पर पौराणिक कथाओं के प्रमाण है। चुनाव प्रचार के साथ देवी देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। प्रभु से प्रार्थना है विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने की हमें शक्ति दें, हम भारत माता को विकसित राष्ट्र की देवी के रूप में प्रतिष्ठित करें।