हरिद्वार,
उत्तराखंड लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा हॉट सीट हरिद्वार सीट है।जहाँ चुनावों प्रचार, जनसंपर्क, जनसभाओ के साथ आरोप प्रत्यऱोप भी देखने को मिल रहे हैं। जिसके चलते इस सीट पर चुनाव दिलचस्प हो गया है। इन सब से इतर हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। और जनता के बीच जाकर जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में समर्थन की अपील कर रहे हैं। और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता से अपील कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, रोजाना बढ़ता जनाधार इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का आधार है। बादशाहपुर, हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा में उपस्थित होकर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। गरीब कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों ने हर वर्ग, हर समुदाय के सपनों को साकार किया है। उत्साहित लोगों के चेहरे के भाव बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर आएँगे और डंके कि चोट पर आएँगे।