डोईवाला,
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। और जनता से बीजेपी और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत छिद्दरवाला पहुँचे। जहाँ उन्होंने पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन छिद्दरवाला वाला द्वारा आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित किया गया। और संगठन के धीरज थापा और गीता भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों का मोदी के परिवार में स्वागत किया। और उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण दिलवाई।इसके अतिरिक्त कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत किया।
बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने की शैली और भाजपा की विचारधारा के अनूठे संगम की वजह से ही आज भारत में चहुंओर विकास की बयार बह रही है। यही कारण है कि देश भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है।
भाजपा परिवार में आने वाले सभी देशप्रेमी जनों का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि आपके साथ आने से भाजपा को लोकसभा हरिद्वार में और ताकत मिलेगी।