अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में बीजेपी के जन आक्रोश महाघेराव के दौरान शहर के विधायक को पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश स्तरीय जन आक्रोश अभियान के तहत अलवर के कंपनी बाग में आयोजित की गई जन आक्रोश रैली में बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता एसटीएफ के जवानों से भिड़ गए. वहीं कार्यकर्ताओं के कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देने के दौरान माहौल शांत करने के लिए एसटीएफ़ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया.वहीं घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने सचिव और डीजीपी से बात कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
अलवर में जन आक्रोश महाघेराव में भाजपा विधायक श्री @Sanjay4India1 पर बर्बर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी पहले राजसमंद और अब अलवर में जनता के आक्रोश से इस कदर भयक्रांत हो चुके हैं कि अब लाठीचार्ज के सहारे अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। pic.twitter.com/HtIDiF45Xi
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 12, 2023
बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में शहर विधायक संजय शर्मा और कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बीजेपी विधायक पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बेहद निंदनीय बताया. इधर घटना के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलवर एसपी के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया.