रुद्रप्रयाग,
उत्तराखंड में आगामी 19 अप्रैल को प्रथम चरण में 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। और बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। जिसके लिए बीजेपी के सभी प्रत्याशी और मुख्यमंत्री धामी जनता के बीच जा कर उनसे बीजेपी के समर्थन में अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए रुद्रप्रयाग के जखोली पहुँचे। जहाँ उनका स्वागत बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया।
अनिल बलूनी ने कहा कि,आज जखोली, विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग में चुनावी जनसभा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीपैड पर स्वागत किया। आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भी है, आज के शुभ दिन पर जखोली में हो रही चुनावी सभा उत्सव के वातावरण से सराबोर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के मिशन और विजन को आगे बढ़ा रही है।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने जखोली रुद्रप्रयाग में बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुँच कर जनसभा को संबोधित किया।मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जखोली, रुद्रप्रयाग में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा कर देवतुल्य जनता से पौड़ी लोकसभा सीट पर प्रचंड बहुमत से विकास एवं राष्ट्रवाद का कमल खिलाने की जनता से अपील करता हूँ।
यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश को आगे ले जाने का चुनाव है। निश्चित तौर पर अगले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होने वाले कार्य सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेंगे।
प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और उनके नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की लोक निष्ठा पर पूरा भरोसा है।
इस जनसभा में मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में यूकेडी के रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष बुद्धि बल्लभ ममगाईं समेत उनकी पूरी टीम और कांग्रेस नेता एवं ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
इस पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी कहा कि, विजन मोदी से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेताओं और पदाधिकारियों का भाजपा में सम्मिलित होने का क्रम जारी है। मैं इन सभी मित्रों का हृदय से स्वागत करता हूं। हम सब मिलकर गढ़वाल को उन्नत गढ़वाल बनाएंगे।