देहरादून / हरिद्वार,
हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत चुनाव मैदान में है। जहाँ हरीश रावत दिन रात अपने बेटे को जीताने के लिए जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं। और जनता से कांग्रेस और अपने बेटे के समर्थन में वोट की अपील कर रहे हैं। वही प्रचार के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने अपने बेटे के लिए जनता से समर्थन के साथ ही उन्होंने अब जनता से आर्थिक मदद देने की भी अपील की है। जिसमें उन्होंने क्यूआर कोड के जरिए जनता से उनकी क्षमता के अनुसार मदद करने की अपील की है।
हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कांग्रेस प्रत्याशी और अपने बेट वीरेंद्र रावत का बैंक एकाउंट और क्यूआर कोड भी साझा किया है। सोशल मीडिया पर की गयी पोस्ट में हरीश रावत ने लिखा है कि कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किए जाने से पार्टी के सामने संसाधनों का बेहद अभाव है।
ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट के साथ चुनाव लड़ने के लिए चंदे के रूप में मदद भी करें। जिससे धन के अभाव में चुनाव अभियान रूक ना सके। हरीश रावत की अपील पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के चुनाव खाते में पैसे डालने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने वीरेंद्र रावत के खाते में 101 रूपए और समर्थ अग्रवाल ने पांच सौ रूपए चंदा देने के साथ सभी से पार्टी के आर्थिक संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आने की अपील की है।