देहरादून,
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज 10 दिनों का ही समय बचा हुआ है। और हर दल अपनी पार्टी को जिताने के लिए जी जान से लगी हुई है। प्रत्याशी जनता के बीच जाकर उनसे अपनी अपनी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के आईएसबीटी के निकट मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही हरीश रावत के यहाँ पहुंचने पर क्षेत्रवासियों एवं कांग्रेसजनों द्वारा उनका गर्मजोशी के स्वागत किया गया। जिसका हरीश रावत ने सबका हृदय की गहराई से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के आईएसबीटी के निकट मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने एक साथ रिबिन काट के किया। दोनों ही एक साथ एक मंच पर दिखाई दिए साथ ही दोंनो ने कांग्रेस पार्टी और हरिद्वार सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनता से वोट की अपील की।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि, मैं आप सभी लोगों का अपने ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ आप सब लोगों ने ऐसे समय में ये जोश और खरोश और उत्साह दिखाया जिस समय कांग्रेस को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। भारतीय जनता पार्टी प्राण प्रण से इस कोशिश में लगी हुई है कि चाहे उनको कुछ भी करना पड़े। नैतिकता की हत्या करना पड़े,संविधान की हत्या करनी पड़े, लोकतंत्र की हत्या करनी पड़े, वो हर हत्या करने को तैयार है मगर उनके रास्ते में जो सबसे बड़ी बाधक है जिसको वो जानते हैं कि कांग्रेस को वो मार नहीं सकते।तो उस कांग्रेस पार्टी को इस समय इतना हतोत्साहित कर देना चाहते हैं ताकि वो चुनाव सरलता से जीत सकें। उनकी इस कोशिश में उन सारी ताकतों को अपने विरोध में खड़ा कर दिया है जो लोकतंत्र की ताकते है। जो संवैधानिक न्याय की ताकते है।आज वो सारी ताकते कांग्रेस के साथ खड़ी है। हमारे जो अलाइंस के पार्टनर है जो सहयोगी है इंडिया अलाइंस के इनमें अधिकांश के साथ हम राज्यों में आमने सामने खड़े है। वो चुनाव में हमारे प्रतिद्वंद्वी है। मगर जब समय लोकतंत्र को बचाने की बात आ रही है तो इनमें से प्रत्येक ताकत कांग्रेस के साथ खड़ी है।और जहाँ इनके उम्मीदवार है कांग्रेस इनके साथ खड़ी है। हम एक साजी लड़ाई के तौर पर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। ये साजी लड़ाई संजोग से हमारा नाम भी इंडिया है और सच कहें तो ये साजी लड़ाई सारे भारत की लड़ाई है हर जाति धर्म,क्षेत्र,भाषा भाषी, यहाँ तक की लिंग की भी महिला, पुरूष, उत्तर, दक्षिण सब एक जुट है इस लड़ाई में क्योंकि सभी को एक खतरा दिखाई दे रहा है की भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को समाप्त कर देगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझसे किसी ने जब ये पूछा था कि कई लोग पार्टी छोडकर जा रही है तब मैंने कहा भाई कुछ तो रही होंगी मजबूरियां, कोई यूँ ही बेवफा नहीं होता है। मजबूरियों को जब आप ढूंढने चलेंगे तो मुसोवाला से लेकर जोगीवाला तक कई मजबूरियां दिखेंगी। मेरा तो एक ओर दुर्भाग्य है पता नहीं 2014 से 2016 तक प्रीतम सिंह और साथियों ने मुझे जाने कैसा मुख्यमंत्री बना दिया।जिस चीज को मैन नवाज, जिस जिस को ताकत देने का काम किया, जिस जिस को शक्ति मिली। वो साथ छोडकर भाग रहा है। इस समय लड़ाई निर्णायक लड़ाई है वो लोग भागने का काम कर रहे हैं। इस समय वो कार्यकर्ता साथ में आ कर खड़े हो रहे हैं जिन कार्यकर्ताओं का हम ठीक तरीके से शायद सलाम भी ना ले पाए उनका प्रणाम नहीं ले पाए वो कार्यकर्ता आज कांग्रेस का झंडा थामे खड़ा है। वो कह रहे हैं अरे चला गया चला गया ऐसे 10 कार्यकर्ता और खड़े कर देंगे। आप चिंता मत करिए।और वाकई ऐसे 10 खड़े कर दिए है।