रुड़की ,
हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत में शनिवार को रुड़की में महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कश्यप समाज भौंरी भारापुर रुड़की जिला हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और महर्षि कश्यप को नमन किया।
इस अवसर पर बीजेपी प्रत्यस त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, मेरा मानना है कि, जनसेवक के तौर पर हमारे काम कल्याण का कारण बनने चाहिए। वर्षों पहले जब मैं इस गांव में आया था तो यहां पीने का पानी बड़ा ही दूषित था। जिससे लोगों में कई बिमारियों से ग्रसित रहने का खतरा बना रहता था।
बाद में जब मैं मंत्री बना तो मैंने इस गांव में ट्यूबवेल की व्यवस्था की। जिसके कारण यहां के लोगों को साफ पानी पीने को मिला। लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी के नाते इस गांव में आना हुआ और उत्साहित गांव वालों ने जोरदार स्वागत किया। जिससे मेरा मन प्रसन्न है।