हरिद्वार,
हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार अपने चुनाव प्रचार में जोरशोर से लगे हुए हैं। इस बीच प्रचार के दौरान एक बार फिर उमेश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर हमला किया है। उमेश कुमार ने हरीश रावत के अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए जनता से आर्थिक मदद माँगने पर निशाना साधा है। मोती बाजार में रोड शो के दौरान उमेश कुमार ने कहा कि, वे भी हरीश रावत को चंदा देने के लिए तैयार हैं। लेकिन इससे पहले हरीश रावत को मुख्यमंत्री काल में हुए घोटालों का हिसाब देना चाहिए।
उमेश कुमार ने कहा कि हरीश रावत भावानत्मक बातें कर जनता को बरगलाना चाहते हैं। लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आयेगी। रोड शो के दौरान उमेश कुमार का कई व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर उमेश कुमार ने व्यापारियों को अपने चुनाव चिन्ह केतली से चाय पिलाई और कहा कि कॉरिडोर के नाम पर यदि किसी भी व्यापारी की दुकान पर बुलडोजर चला तो उससे पहले बुलडोजर को उनके ऊपर से गुजरना होगा।