अल्मोड़ा ,
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज से अपने प्रत्याशियों का नामांकन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को बीजपी ने अल्मोड़ा सीट से अपने प्रत्याशी का नामांकन भर के इसका शंखनाद किया। जी हाँ शुक्रवार को बीजेपी के अल्मोड़ा से लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपना नामांकन दाखिल किया है। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा जिला मुख्यायल में बनाए गए नामांकन केंद्र में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल मौजूद रहे।
नामांकन से पहले अजय टम्टा ने जागेश्वर धाम में विशेष पूजा अर्चना की। और नामांकन के बाद अल्मोड़ा में बीजेपी की जनसभा भी हुई। बीजेपी ने राज्य की पांचों सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है। अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा लगातार चौथी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने अजय टम्टा को हरा दिया था लेकिन 2014 और 2019 में अजय टम्टा ने प्रदीप टम्टा को मात दी। इस बार भी मुकाबला अजय टम्टा और प्रदीप टम्टा के बीच ही है।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा के नामांकन दाखिल करने के बाद उनसे मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी अजय टम्टा के नामांकन के उपरांत उनसे भेंट कर शुभकामनाएं दी।
मुझे पूर्ण विश्वास है अल्मोड़ा लोकसभा की देवतुल्य जनता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संचालित जनकल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से पुनः विजयी बनाएगी।