देहरादून,
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को 5 सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शुक्रवार से नामांकन भरने का शंखनाद कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व सीएम और हरिद्वार से लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पूजा अर्चना कर अपने पित्रों, ईष्ट देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उनके आवास पर हर साल की तरह ही इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के डिफेन्स कॉलोनी आवास आवास पर हर वर्ष की तरह इस बार भी शुक्रवार को मौल्यार ग्रुप द्वारा पारंपरिक होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व सीएम ने सभी को शुभकामनायें देते हुए सभी के मंगल की कामना की। इसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने डिजिटल नामांकन के लिए मां गंगा के द्वार हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
वहीं गुरुवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी हरिद्वार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भर दिया है। वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो अभी तक कांग्रेस बची हुई 2 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी नहीं कर पाई है जिसमें से एक सीट हरिद्वार लोकसभा की है।