ऋषिकेश,
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर ऋषिकेश आ रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। और फिर यही से हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में आईडीपीएल मैदान में पहुंचेंगे।
जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईडीपीएल मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ऋषिकेश में चुनावी सभा के जरिए लोकसभा की तीन सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। जिसमें वो टिहरी लोकसभा पौड़ी लोकसभा और हरिद्वार लोकसभा के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।
जी हाँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में आज दूसरी चुनावी रैली है। गुरुवार को देहरादून जिले के ऋषिकेश में प्रधानमंत्री मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस रैली से पीएम एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधेंगे। वही प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पुलिस-प्रशासन, खुफिया विभाग और सुरक्षा एजेंसियों ने रिहर्सल करके अपनी तैयारियों को भी परखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश में ये दूसरी चुनावी सभा है।इससे पहले 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्रपुर में अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। उस रैली में अपार जनसमूह को देखकर पीएम मोदी ने कहा था कि ये चुनावी सभा है या विजय सभा। उत्तराखंड बीजेपी आज फिर से उसी तरह रैली को सफल बनाने के लिए कमर कस चुकी है।
ऋषिकेश में गुरुवार को होने वाली इस संकल्प रैली की बीजेपी ने पूरी तैयारियां कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर आईडीपीएल मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है। इस पंडाल में 1 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। उत्तराखंड में इन दिनों कभी-कभी मौसम बिगड़ जा रहा है और बारिश हो रही है। इसे देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।
पीएम मोदी करीब 1 घंटे तक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की इस रैली को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं। ऋषिकेश की रैली में भी काशीपुर जैसी ही भीड़ उमड़ने की संभावना है। बीजेपी संगठन ने उसी हिसाब से रैली की तैयारी भी की है।
पीएम मोदी की रैली के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रैली स्थल पर पैंतीस डोर फ्रेम्ड मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। आईडीपीएल खेल मैदान जहां पीएम मोदी की जनसभा है वहां की सुरक्षा की कमान एसपीजी ने अपने हाथों में ले ली है। सुरक्षा में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों को रैली के निर्धारित समय से 4 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना है। इसके साथ ही पीएम मोदी के रैली स्थल के आसपास स्थित ऊंची बिल्डिंगों, वाटर टैंक जैसे स्थानों की चेकिंग बीडीएस और डॉग स्क्वॉड टीमें करेंगी। पीएम मोदी की रैली के लिए आठ पुलिस अधीक्षक, 13 अपर पुलिस अधीक्षक, 16 क्षेत्राधिकारी, 16 निरीक्षक, 83 उप निरीक्षकों समेत करीब 1000 जवानों की ड्यूटी लगी है।