देहरादून,
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में 5 सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारको का अब उत्तराखंड दौरा शुरू हो गया है। जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई है। इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आकर बीजेपी के प्रचार में जान फूंकी। इसके बाद अब उत्तराखंड चुनाव प्रचार के लिए 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दूसरी बड़ी चुनावी रैली के लिए ऋषिकेश आ रहे हैं। तो वही 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। जहाँ वो 13 अप्रैल को हल्द्वानी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। और फिर 14 अप्रैल की इसके बाद योगी आदित्यनाथ श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा करेंगे।
जी हाँ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जहाँ वो कुमाऊँ और गढ़वाल मंडल दोनों को साधने की कोशिश करेंगे। जहाँ वो 13 अप्रैल को हल्द्वानी से कुमाऊं की जनता को साधने की कोशिश करेंगे। तो वही 14 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा कर के वहाँ की जनता को साधने की कोशिश करेंगे।और बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनता से मतदान की अपील करेंगे।