नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी कर सकते हैं। इस योजना को चार साल पहले 2019 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि पीएम-किसान कार्यक्रम की 12वीं किस्त पिछले साल 17 अक्टूबर को जारी की गई थी। तब करीब 80 मिलियन किसानों को 16,000 करोड़ रुपये जारी किए गए। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले सप्ताह बजट सत्र के दौरान संसद में कहा कि योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 2019 की शुरुआत में 3.16 करोड़ से बढ़कर 2022 के मध्य में 10.45 करोड़ हो गई है। 13वीं किस्त प्राप्त करने के लिए सभी पीएम किसान लाभार्थियों को अपना खाता ईकेवाईसी अपडेट करना जरूरी है। बता दें कि केंद्र सरकार हर साल तीन किस्त जारी करती है, ताकि किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि मिल सके। ऐसे में इस साल की तीसरी और पीएम किसान योजना में अभी तक की 13वीं किस्त की आनी बाकी है। एक किस्त में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये जमा किए जाते हैं।
Smita Chouhan
Editor