नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातारी जारी है। वहीं आज पहलवानों को किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने भी खुलकर समर्थन दिया है। खाप के साथ-साथ बड़ी तादाद में किसान संगठन के लोग जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। रविवार को भारतीय किसान यूनियन उगराहां और संयुक्त किसान मोर्चा, दोनों के कार्यकर्ताओं ने जंतर-मंतर पर जमावड़ा लगाया। इस दौरान पंजाब से आए बीकेयू के सदस्यों ने इस दौरान लंगर भी लगाया। उधर भारी भीड़ को देखते हुए पहले ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में आ गई थी। सोनीपत-दिल्ली.हरियाणा बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल की तैनाती रविवार सुबह से ही कर दी गई थी। यहां एसएसबी की बटालियन भी तैनात है। पुलिस यहां पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है। इस दौरान किसानों और पहलवानों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार को 15 दिन का वक्त दिया है।
Smita Chouhan
Editor