कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत संकल्प यात्रा को शहरी क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी बीच उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच सक्रिय जन-भागीदारी के माध्यम से भारत सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।
इन 17 केंद्रीय योजनाओं का जन जागरण
1. पीएम स्वनिधि
2. प्रधानमंत्री आवास योजना
3. स्वच्छ भारत मिशन
4. अमृत योजना
5. पीएम विश्वकर्मा
6. पीएम उज्जवला योजना
7. पीएम मुद्रा लोन
8. स्टार्टअप इंडिया स्टैंटअप इंडिया
10. आयुष्मान भारत
11. पीएम ई-बस सेवा
12. पीएम भारतीय जन औषधी परियोजना
13. उजाला योजना, सौभाग्य योजना
14. डिजी पेमेन्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर
15. खेलो इंडिया
16. आरसीएस उड़ान
17. वंजेभारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम
कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने बताया कि उनके शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित केन्द्रीय योजनाएं जैसे कि पीएम स्वनिधि योजना के सफल क्रियान्वन के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा और प्रचार वाहनों के जरिए पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाकी शेष विभागों की योजनाओं को लेकर भी कैंपों के जरिए लाभार्थियों को योजना के लाभ से जानकारी दी जाएगी। बता दें कि इस भारत संकल्प यात्रा में शहरी क्षेत्रों में संचालन और क्रियान्वयन के लिए सभी नगर आयुक्त या फिर अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पहले चरण में 28 नवंबर को देहरादून नगर निगम से 22 कैंप उसके बाद हरिद्वार में 10 कैंप और छावनी परिषद, गढ़ी कैंट में 3 कैंप में वीडियो वैन संचालित की जाएगी। इस यात्रा के लिए रूट चार्ट तैयार कर 35 कैंप प्रस्तावित किए गए हैं।