उत्तराखंड के हल्द्वानी के हिंसा ग्रस्त बनभूलपुरा में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि हिंसा के आरोपियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है और जिन लोगों को चिन्हित किया गया है पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बनभूलपुरा के 120 उपद्रवियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। कई और उपद्रवी पुलिस की रडार पर हैं। जिनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे। वहीं, हिंसा के 25 आरोपियों को सेशन कोर्ट में लाया गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। आठ फरवरी को मलिक के बगीचे में अवैध मरदसा व नमाज स्थल तोड़ने के दौरान उपद्रवियों ने कानून को अपने हाथ में लेने का प्रयास किया। पथराव के बाद आगजनी की। बनभूलपुरा थाना फूंका। पुलिस ने शनिवार से ही उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिन्हें कुंवरपुर गौलापार स्थित एक इंटर कालेज में बनाई अस्थाई जेल में रखा गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों की धरपकड़ जारी है। 120 को चिन्हित कर इनके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। सोमवार को डीएम ने आदेश जारी कर शस्त्र के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।