चंपावत में एनएचपीसी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से जलकर बीसीए के छात्र की मौत हो गई। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार एनएचपीसी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से जलकर बीसीए के छात्र की मौत हो गई। वह एनएचपीसी अस्पताल की स्टाफ नर्स रजनी गुप्ता का बेटा था। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ स्पष्ट हो पाएगा। स्टाफ नर्स रजनी गुप्ता एनएचपीसी परिसर स्थित डी 48 में सपरिवार रहतीं हैं। उनके आवास पर शुक्रवार दोपहर बाद आग लग गई। वहां से धुआं देख कई लोग वहां पहुंचे। घटना के समय की रजनी एनएचपीसी अस्पताल में थीं। उनके पति पुरुषोत्तम दास गुप्ता आवास पर ही थे। उन्होंने एनएचपीसी प्रशासन, दमकल और पुलिस को सूचित किया।सीआईएसएफ कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि रजनी का बेटा मानव गुप्ता आग की लपटों में था।