दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू का आज 10वां दिन है। इस बीच मजदूरों में एक बार फिर नई उम्मीद जाग गई है क्योंकि दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए गए थे जिन्हें आज मंगलवार को पाइप से भीतर पहुंचाया गया। इस दौरान कैमरे से टनल के भीतर फंसे हुए सभी 41 मजदूर दिखाई दिए। मजदूरों से संवाद तो हो नहीं पाया, लेकिन साफ देखा जा सकता है कि टीम की आवाज सुनकर उन्हें कुछ राहत मिली है और एक नई उमंग जाग गई है। वहीं मजदूरों के परिजनों को भी इस बात से काफी राहत मिली है। फिलहाल अब बस चारों ओर मजदूरों के लिए भगवान से उनके सफलता पूर्वक बाहर आने की प्राथनाएं की जा रही हैं और अब देखना होगा की आखिर कितनी जल्दी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाता है।
Smita Chouhan
Editor