नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हीटवेव ने गर्मी के असर को बढ़ा दिया है. वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो आज राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री के ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. वहीं, मंगलवार के लिए भी दिल्ली-NCR में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.
देश के पश्चिम राजस्थान, दक्षिण हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में रविवार को भीषण गर्मी के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति कल भी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि 23 से 25 मई के दौरान एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है.