पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस को उन्हीं के देश में शर्मिंदा होना पड़ रहा है. पाकिस्तान के रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर मेजर आदिल राजा ने लॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस पर भद्दे आरोप लगाए हैं ऐसे में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का आदिल राजा पर गुस्सा फूट पड़ा है.
क्या है मामला?
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के रिटायर्ड मिलिट्री ऑफिसर मेजर आदिल राजा ने दावा किया कि कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस और मॉडल्स नेताओं को फंसाने के लिए रिटायर्ड जनरल बाजवा और पूर्व ISI प्रमुख फैज हमीद के साथ कर काम कर रही थीं. आदिल राजा ने किसी एक्ट्रेस का पूरा नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके नाम के शुरुआती लेटर्स लिखकर उनपर निशाना साधा. जो हैं MH, MK, KK, SA. इससे बिल्कुल साफ है कि आदिल राजा ने आरोप पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात, माहिरा खान, कुबार खान और सजल अली पर लगाए हैं.
General Bajwa (R) and General Faiz Hameed (R) used to sexually exploit famous models and actors of Pakistan. four names are
1- M H. 2- M K. 3- K K. 4- S A.
– Major (Rtd) Adil Rajapic.twitter.com/MP7wHvfAaK— Gul Gee, The Crypto Guru 🌐 (@GulGeeOfficial) December 31, 2022
कुबरा खान ने आदिल राजा को दी धमकी
ऐसे में पाकिस्तान की इन चारों एक्ट्रेस ने आदिल राजा को जमकर फटकार लगाई है. कुबार खान ने तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की भी धमकी दी है. अधिकारी आदिल राजा के झूठे आरोपों पर कुबरा खान ने भड़कते हुए कहा कि वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी. कुबरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके आदिल राजा पर गुस्सा निकाला है. कुबरा खान ने अपने बयान में कहा कि अगर आदिल राजा अपने आरोपों को वापस नहीं लेता है और तीन दिन के अंदर उनसे माफी नहीं मांगता है तो वो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी.
कुबरा खान ने अपनी पोस्ट में लिखा- शुरआत में मैं चुप रही, क्योंकि एक फेक वीडियो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. लेकिन अब बहुत हुआ. आपको क्या लगता है कि कोई रैंडम लोग मुझपर उंगली उठाएंगे और मैं चुप बैठूंगी तो ये आपकी सोच है. आदिल राजा लोगों पर आरोप लगाने से पहले सबूत लेकर आओ. तुमने जो दावे किए हैं, उसे साबित करने के लिए तुम्हारे पास 3 दिन हैं, अगर नहीं कर पाते हो तो फिर अपना बयान वापस लेकर पब्लिकली मुझसे माफी मांगों या फिर मैं तुमपर एक्शन लूंगी. मैं किसी के बाप से नहीं डरती.
मेहविश हयात ने अधिकारी को लगाई फटकार
कुबरा खान के बाद मेहविश हयात ने भी आदिल राजा को खरी-खोटी सुनाई है. मेहविश हयात ने अपनी पोस्ट में लिखा-सस्ती शौहरत हासिल करने के लिए कुछ लोग इंसानियत के दर्जे से भी गिर जाते हैं. उम्मीद करती हूं कि तुम अपना 2 मिनट का फेम एन्जॉय कर रहे होगे. मैं एक एक्ट्रेस हूं, तो इसका ये मतलब नहीं है कि मेरा नाम मिट्टी में मिलाया जाएगा. बेबुनियाद आरोप लगाने पर तुम्हें शर्म आनी चाहिए और इससे भी ज्यादा शर्म उन लोगों को आनी चाहिए, जो उसकी बातों पर आंख पर पट्टी बांधकर यकीन कर रहे हैं. ये हमारे समाज की बीमार मानसिकता को दर्शाता है. मैं किसी को अपना नाम इस तरह से बदनाम करने की इजाजत नहीं दूंगी.
ये कंट्रोवर्सी होने के बाद कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज इन चारों एक्ट्रेसेस के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. एक्टर मुनीब भट्ट, जारा नूर अब्बास ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज को बदनाम करने वाले को खरी-खोटी सुनाई है.