नई दिल्ली: मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) महज एक रन बनाकर आउट हो गए. 22 गेंदों का सामना करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान शॉट लेग पर मोमिनुल हक को एक आसान कैच देकर चलते बने. मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को उम्मीद थी कि विराट नैया पार लगाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आउट होने के बाद का विराट कोहली का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट बाग्लादेश के मेहदी हसन (Mehidy Hasan) और तैजुल इस्लाम की ओर उंगली करते हुए नजर आ रहे हैं.
विराट कोहली 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए. मेहदी हसन गेंदबाजी अटैक पर थे. शॉट लेग पर मोमिनुल हक खड़े थे. इसी बीच टर्न हो रही गेंद को विराट ने आगे पैर निकालकर डिफेंस करने का प्रयास किया. गेंद बल्ले का इनर एज लेने के बाद सीधे मोमिनुल के हाथों में चली गई.
Angry pic.twitter.com/2VuYLtxyqD
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 24, 2022
इस तरह विकेट गंवाने से विराट काफी हैरान थे. उधर, भारत के पूर्व कप्तान का विकेट मिलने से मेहदी हसन की खुशी सांतवे आसमान पर थी. इस मुकाबले में टीम इंडिया अब मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. केएल राहुल महज दो रन बनाकर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले से भी महज सात रन आए.
चेतेश्वर पुजारा छह रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हो गए. विराट भी एक रन का योगदान ही दे पाए. इस वक्त मैदान पर अक्षर पटेल 26 रन बनाकर डटे हुए हैं. वो नाइटवॉच मैन के रूप में खेलने के लिए आए थे. दूसरे छोर पर जयदेव उनादकट तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को अगर यह मैच जीतना है तो पहली पारी के हीरो ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को एक बार फिर रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी. अन्यथा बांग्लादेश की टीम पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो जाएगी.