नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति के 2001 के एक एपिसोड में, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर गुजरात भूकंप पीड़ितों के लिए खेलते हुए विशेष अतिथि के रूप में दिखे थे। केबीसी के उस शो में मास्टर ब्लास्टर के साथ पूर्व क्रिकेटर और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली भी मौजूद थे। हालांकि, कांबली हॉट सीट पर नहीं थे। वह दर्शक दीर्घा में बैठे थे। शो में सचिन ने कांबली के लिए कहा था कि वह बहुत गुस्सैल थे। साल 2021 में केबीसी का 13वां सीजन है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर सवालों के जवाब देने वाला सचिन तेंदुलकर का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में सचिन तेंदुलकर बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन को अपनी और कांबली की दोस्ती के बारे में बताते हैं। अमिताभ ने सचिन से कहा, हमने यह भी सुना है कि आप टेनिस स्टार जॉन मैकएनरो के बहुत बड़े फैन हैं। इस पर सचिन ने कहा, ‘मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं। मैं जब 7 या 8 साल का रहा होऊंगा। मैंने जॉन मैकएनरो की तरह बाल बढ़ाए हुए थे। मैं जहां कहीं भी जाता, हाथ में एक टेनिस रैकेट जरूर होता था। हाथ में स्वेट बैंड और हेड बैंड भी होते थे। मैं लोगों से अपेक्षा करता था कि वे मुझे जॉन पुकारें।’ सचिन तेंदुलकर ने बताया, ‘वह समय ऐसा था कि मैं क्रिकेट खेलूं या टेनिस खेलूं। हमारे यहां रहने वाले सबी ब्योर्न बोर्ग के फैन थे। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जॉन मैकएनरो से ज्यादा प्रभावित हुआ, क्योंकि उनका गुस्सा बिल्कुल विनोद कांबली की तरह था।’ यह सुनकर अमिताभ बच्चन हंसने लगे।