यूपी के कौशांबी के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास सियालदह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान यात्री घबराने लगे और बाहर आने के लिए आनन फानन में खिड़की-दरवाजों से कूदने लगे। वहीं, रेल कर्मचारी बिना किसी देरी के आग बुझाने में जुट गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इसके साथ ही आग लगने की खबर पर ट्रेन को चेन पुलिंग रोका गया।
सियालदह से अजमेर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, खिड़की-दरवाजे से कूदे यात्री
प्रयागराज: कौशाम्बी जिले के के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास सियालदाह से अजमेर जा रही 12987 एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार 2 बजे आग लग गयी। धुवाँ उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को pic.twitter.com/scVsUGgpwg
— PrayagrajTimes प्रयागराज टाईम्स (@PrayagrajTimes) June 6, 2023
घटना कानपुर-प्रयागराज रेल लाइन पर कौशांबी जिले में भरवारी स्टेशन के पास की है। सियालदह से चलकर 12987 एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर जा रही थी। जैसे ही यह ट्रेन प्रयागराज स्टेशन के आगे कौशांबी जिले में भरवारी स्टेशन के पास पहुंची, अचानक कोई शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते पूरी बोगी आग की चपेट में आ गई। बड़ी मुश्किल से यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका और जान बचाने के लिए खिड़कियों से ही कूद पड़े।
VIDEO | Sealdah-Ajmer Express (Train no. 12987) caught fire earlier today that led to panic among the passengers. The fire was reported when the train was passing through Kaushambi district in Uttar Pradesh. The fire was extinguished and no damage or injury was reported. pic.twitter.com/vtwE7HdgZW
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2023
रेलवे ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि ट्रेन नंबर 12987 सियालदाह अजमेर एक्सप्रेस में भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच के बाहर हल्के धुए की सूचना दी जिसे स्टेशन पर उपस्थित रेलवे स्टाफ ने नियंत्रित किया तथा गाड़ी 13:58 पर रुकी और 14:00 पर रवाना हुई।
भरवारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक डीएन यादव ने बताया कि सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को द्वितिय श्रेणी के एक बोगी में आग लगने के कारण भरवारी रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पाकर रेल कर्मचारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया और ट्रेन 48 मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गई। यादव ने कहा कि घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।